तू हो आसपास ऐसा तो में नाही केहता ,
पर तुने दिये हुए ये जो लम्हे ही वो हि काफी है ,
कभी थंडी हवा बनकर सुकून देते है , कभी धूप मे छांव बन जाते है ये लम्हे ….
कुछ तो बात ही तुम मे
युं इठलके जो चल पडी हो तुम,
कितने पडाव, कितने मोड , कितने लम्हे,
ना जाने तुम्हे पुकारते ……
मेरा सब अच्छा है
विलायत में मेरा बच्चा है
परदेसी हो तो क्या हुआ
धरतीपुत्र सच्चा है
वो मुझे सुबह शाम फोन करती है
कहाँ रहते हो तुम ? क्या तुम्हारा नाम ? पूछा करती है
मुझे उससे बहुत लगने लागा है डर